
गोरखपुर। श्रावण मास में रेलवे स्टेशन पर बढ़ती भीड़, अव्यवस्था और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए इस बार रेलवे पुलिस (जीआरपी) भी कांवड़िया बनकर काम करेगी। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी वर्दी के बजाए कांवड़ियों की वेषभूषा में रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे।
एसपी रेलवे लक्ष्मी निवास मिश्र ने व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु गोरखपुर के अलावा गोंडा, बस्ती, देवरिया, वाराणसी सिटी और मनकापुर आदि से जलाभिषेक के लिए जाते हैं। ऐसे में प्रमुख स्टेशनों पर विशेष पुलिस टीम को कांवड़ियों की तरह भगवा वस्त्र, गमछा, जलकलश और कंधे पर कांवड़ के साथ तैनात किया जाएगा। ये पुलिसकर्मी यात्रियों की भीड़ में घुल-मिलकर सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही विवाद या गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना कंट्राेल रूम को देंगे।
श्रावण मेले के दौरान ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में नवयुवक कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं, जिनमें कई बार टकराव या मारपीट की घटना होती है। ऐसे में कांवड़िया भेष में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर बिना भेद खोले ही स्थिति को नियंत्रण में लाएंगे।