रिछाई मोड़ पर ट्र्क-बस टकराए, यात्री घायल


जबलपुर।
शहर में बुधवार की सुबह रिछाई मोड़ पर एक यात्री बस और ट्र्क टकरा गए। बस में सवार यात्रियों को चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। पुलिस का कहना है कि तेज बारिश के दौरान यह हादसा हुआ है, जिसमें वाहनों के बीच भ्रामक स्थिति बन गई थी। अधारताल पुलिस ने बताया कि  ट्रक और बस की आमने.सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग 15 से 20 सवारियों के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। अधारताल थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक रूप से बारिश और तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post