इमरजेंसी लैंडिंग : प्लेन में झटके पड़ते पायलट ने घुमाया विमान


इंदौर।
इंदौर से रायपुर आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को मंगलवार की सुबह देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। फ्लाइट में अचानक झटका महसूस होने के बाद पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और इंदौर एटीसी को आपात स्थिति की जानकारी दी। सुबह 6रू30 बजे उड़ी यह फ्लाइट 45 मिनट बाद 7रू15 बजे सुरक्षित उतारी गई। बताया जा रहा है कि टेकऑफ के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खामी के कारण झटका महसूस हुआ।

जानकारी के मुताबिक उड़ान भरते ही विमान में फॉल्स अलार्म की सूचना मिली थी, जिससे विमान के अंदर हड़कंप मच गया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए फ्लाइट को वापस मोड़ दिया और तय समय में सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरपोर्ट पर पहले से ही आपातकालीन सेवाएं अलर्ट पर थीं।

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। सुरक्षा जांच के बाद विमान को अस्थायी रूप से सेवा से बाहर कर दिया गया और इंदौर-रायपुर उड़ान को रद्द कर दिया। विमान की तकनीकी खामी के लिए एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post