डॉक्टर से मदद मांगी, मोबाईल पर लिंक भेजा, क्लिक करते कट गए डेढ़ लाख


रांझी में एनसीसी अधिकारी बनकर की धोखाधड़ी

जबलपुर। मोबाइल पर लिंक भेजकर की जाने वाली धोखाधड़ी में नए-नए तरीकों से ठगी की जा रही हैै। इसमें रांझी के एक डॉक्टर को एनसीसी अधिकारी बनकर मदद मांगी गई और उसे लिंक भेजा गया। लिंक को क्लिक करते ही उसके खाते से डेढ़ लाख रूपए गायब हो गए। इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

रांझी पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात तुलसी नगर, मानेगांव, रांझी डॉ. अलोक कुमार घोष ने लिखित शिकायत की है कि 10 जुलाई को सुबह 11 बजे उसके मोबाईल नंबर पर 2 मोबाईल नंबरों से फोन आया। दूसरी ओर से व्यक्ति ने अपना नाम सतीश कुमार बताया। उसने खुद को एनसीसी का अधिकारी बताया। इसके बाद अनजान व्यक्ति ने उससे एनसीसी स्टूडेन्ट के मेडीकल परीक्षण के लिए मदद मांगी। इसके लिये उसके द्वारा बिना किसी फीस के हां कर दिया गया। थोड़ी देर बाद उसके बाद उक्त व्यक्ति ने कहा कि नियम के मुताबिक आपको 49 रूपये फीस लेनी पड़ेगी, जिसे उसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसने बोला कि आपके मोबाईल में गूगल पे पर फीस के लिये लिंक भेजी है, जिस पर आप क्लिक करेंगे तो आपके खाते में फीस आ जायेंगी। जैसे ही उसने अपने मोबाईल में आयी लिंक पर क्लिक किया तो गूगल पे के माध्यम से उसकेे बैंक खाता से दो बार में 99 हजार 557 रूपये एवं 25 हजार 484 रूपये कुल 1 लाख 25 हजार 41 रूपये की राशि कट गई। इसके सम्बंध में फोन करके बताया तो वह बोला कि यह पैसा आपके खाते में वापस कर दिया जायेगा लेकिन उसके खाते में रूपये वापस नहीं आये।


Post a Comment

Previous Post Next Post