नरसिंह बिल्डिंग की शाॅप में हुई है वारदात, चोर ले गए नगदी
जबलपुर। रानीताल स्थित नरसिंह बिल्डिंग की दवा दुकान में मंगलवार रात चोरों ने धावा बोला। अज्ञात चोरों ने शटर को उठाया और उससे दुकान में प्रवेश किया है। दुकान के गल्ले में रखे नकद रूपयों पर हाथ मारा है। वारदात के दौरान चोरों ने अन्य हिस्सों में नकदी की छानबीन की। पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है।
लार्डगंज पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात सुभाष मेडिकल दवा दुकान में अज्ञात चोरों ने वारदात की। इसमें दुकान में रखे 25 हजार रूपए चोरी जाना बताया गया है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने शटर में जैक जैसी कोई वस्तु फंसाई है। इससे शटर बीच से उठ गई है, जिससे वे दुकान के अंदर घुस गए थे।
पुलिस का यह भी कहना है कि सुबह के समय दुकान मालिक ने 25 हजार रुपए चोरी जाना बताया था लेकिन दोपहर तक यह राशि बढ़कर 94 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों से पूछताछ कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों के सुराग मिल सके।