जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। आसपास के जिलों कटनी, सिवनी व नागपुर तक ये चोर गिरोह अपनी कारगुजारिया दिखाता था, इनके पास से 11 वाहन जब्द किये गये हैं. ये गिरोह शहर से चोरी किये वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों तथा वहां से चोरी वाहनों को शहर में औने-पौने दामों में बेचते थे.
एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर क्राइम ब्रांच और थाना ओमती की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए चोर ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह उक्त वाहन नागपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी और जबलपुर क्षेत्र से चोरी किए थे। चोर सार्वजनिक स्थानों से वाहनों को डुप्लीकेट चाबियों से चुराकर रफूचक्कर हो जाता था। ओमती पुलिस ने बताया कि गढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला शातिर वाहन चोर पवन पटेल पिता सीताराम पटेल 22 साल निवासी शारदा चौक से अन्य चोरी गए वाहनों के संबंध में पूछताछ चल रही है।
एक मिनट में तोड़ देते थे हेंडिल लॉक
पुलिस पूछताछ में चोर पवन ने बताया कि वह हैंडल लॉक को केवल एक मिनट में तोड़ देता है। जिस वाहन में टायर लॉक लगा हो तो उस वाहन को यह नहीं चुराते था, क्योंकि एक वाहन को चोरी करने में समय बहुत कम मिलता है। इसलिए वह एक समय में केवल एक लॉक तोड़ता था। टायर लॉक वाली गाड़ी में मेहनत ज्यादा होती है इसलिए ये वाहन चोर केवल हैंडल लॉक वाली गाडियों को तोड़कर उसे चोरी करता है।
यहां की वहां, वहां की यहां बेचते थे चोरी के वाहन
शहरी क्षेत्र की गाडिय़ों को देहात एवं ग्रामीण क्षेत्र के वाहन को शहरी इलाके में सस्ती कीमत बेच देता था। शातिर चोर सहित 11 वाहन जप्त करने में क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेष मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई धनंजय सिंह, प्रशांत सिंह, मन्नू सिंह, वीरेन सिंह, राजेश मिश्रा, विनय सिंह, राजेश महात्रे, त्रिलोक पारदी सहित प्रधान आरक्षक अटल की सराहनीय भूमिका रही है।
इन थाना क्षेत्रों से हुई बाइक बरामद
सिवनी जिला के थाना घंसौर और थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई होंडा साइन गाड़ी, कटनी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई एक्टिवा और एक काले रंग की स्प्लेंडर, नरसिंहपुर जिले के थाना स्टेशनगंज क्षेत्र से चोरी गई हॉण्डा साइन, नागपुर के थाना तहसील से चोरी की गई बुलेट, सिविल लाइन थाना क्षेत्र से चोरी हुई स्प्लेंडर प्लस, ओमती क्षेत्र से चोरी हुई हीरो हॉण्डा स्प्लेंडर, कैंट क्षेत्र से चोरी हुई एक्टिवा, थाना ग्वारीघाट से चोरी हुई ड्रीम योगा, थाना खितौला से चोरी हुई ग्लैमर बाइक बरामद की है।