रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में एक नई नवेली दुल्हन को उसके पति ने सुहागरात पर ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट पकड़ा दी. इसके बाद पति और पत्नी में जमकर विवाद हुआ. दुल्हन ने ये बात मायके वालों को बताई तो वो भी भड़क उठे. इसके बाद गांव में ही पंचायत बैठी. फिर दोनों परिवारों ने आपस में बात करके मामले को सुलझा लिया.
बीते शनिवार को पूरे रीति-रिवाज के साथ युवक की शादी हुई थी. शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची, तो गर्मी और थकावट की वजह से उसे हल्का चक्कर आ गया. यह देख दूल्हा घबरा गया और उसने अपने कुछ दोस्तों से सलाह ली. दोस्तों ने मजाक में कहा कि यह गर्भवती होने का संकेत हो सकता है. इसी बात को गंभीरता से लेते हुए दूल्हा गांव के मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी किट ले आया.
पत्नी को टेस्ट किट देकर जांच करने को कहने लगा
रात को जब वह अपनी पत्नी को टेस्ट किट देकर जांच करने को कहने लगा, तो दुल्हन बुरी तरह नाराज हो गई. उसने इसे अपने चरित्र पर सवाल उठाने जैसा माना और तुरंत अपनी भाभी को फोन कर पूरी बात बताई. कुछ ही देर में दुल्हन के परिवारवाले भी ससुराल पहुंच गए, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया.
दूल्हे ने मांगी माफी
करीब दो घंटे तक गांव में पंचायत चली. दोनों पक्षों में पहले काफी बहस हुई, लेकिन गांव के वरिष्ठ लोगों ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया. दुल्हन ने साफ तौर पर कहा कि जिस रिश्ते में शुरुआत में ही शक हो, वह आगे नहीं चल सकता. वहीं, दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी. उसने बताया कि दोस्तों की बातों में आकर उसने बिना सोचे समझे ऐसा कदम उठाया. पंचायत में सभी ने दूल्हे को समझाया और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी. अंतत: आपसी समझ और माफी के बाद दोनों परिवारों ने मामले को शांतिपूर्वक सुलझा लिया. यह घटना अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है.