एमपी : प्रेमी जोड़े ने अर्धनग्न होकर लगाई फांसी, पेड़ में एक साथ झूलते मिले

 
सिंगरौली।
एमपी के सिंगरौली जिले के माडा थाना के खम्हरिया इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पर शनिवार 19 जुलाई की देर रात एक प्रेमी युगल ने अर्धनग्न होकर जंगल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फिलहाल मृतक युवक-युवती की पहचान नहीं हो सकी है, पुलिस उनकी शिनाख्ती में जुटी हुई है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि दोनों शादी करना चाहते होंगे, लेकिन घरवालों की रजामंदी नहीं होने के चलते प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला कर लिया। 

इधर जैसे ही क्षेत्र में प्रेमी युगल के सुसाइड की खबर फैली मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हैरानी वाली बात यह है कि मृतक युवक और युवती की लाश अर्धनग्र हालत में फंदे पर लटकती पाई गई। इसमें युवती ने सिर्फ अंडरगारमेंट्स ही पहने हुए थे, जबकि युवक बनियान और बरमूडा में था। फि़लहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post