आरोपी से प्लास्टिक की कुप्पी में भरी शराब जब्त
जबलपुर। घर-घर पहुंचकर दूध बेचने वालों की तरह कच्ची शराब बेची जा रही थी। इस बात का खुलासा बरगी पुलिस ने किया है। बरगी में सूचना मिलने सोमवार रात मंगेली ब्रिज के पास एक युवक को पकड़ा है, जिसके कब्जे से प्लास्टिक की कुप्पियों मंे भरी कच्ची शराब जब्त की है।
बरगी थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगेली ब्रिज के पास मोटरसाइकिल लेकर खड़े व्यक्ति को घेराबंदी करके पकड़ा गया है। पुलिस ने पूछताछ की जिस पर उसने अपना नाम समद पिपरिया निवासी दीपक बर्मन बताया। मौके पर पुलिस ने पाया कि मोटर सायकल में पीछे तरफ सीट में 2 बोरा बंधे हुये थे, जिनमें प्लास्टिक की केन 30 लीटर वाली एवं 2 कुप्पे रखे मिले तीनों को चैक करने पर लगभग 60 लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग 6 हजार रूप्ये की भरी मिली।