भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर से हज यात्रा पर जाने के लिए जिन लोगों का नाम पिछले साल सूची में नहीं आ सका था, उन्हें इस बार पहले मौका दिए जाने की संभावना है। हज पर जाने के लि पहली बार आवेदन करने वाले सामान्य उमीदवारों के मुकाबले पिछली साल आवेदन कैंसिल होने वाले उम्मीदवारों को इस साल पहले प्राथमिकता दी जाएगी। पिछली बार न जा पाने के बाद दूसरी बार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बी-केटेगरी में रखा जाएगा। ये भी बता दें कि, हज पर जाने के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
हज कमेटी के अधिकारियों के अनुसार, ये व्यवस्था खासतौर पर उन हज यात्रियों के लिए राहत भरी साबित होगी, जिनका चयन तो हो गया था। लेकिन स्वास्थ्य कारणों या अन्य मजबूरियों के चलते वो पिछली बार मुकद्दस सफर पर नहीं जा सके थे।
इन्हें प्राथमिकता मिलेगी
बी कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले इन यात्रियों को दोबारा लॉटरी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा या उन्हें विशेष वरीयता दी जा सकती है। इसका अंतिम फैसला सेंट्रल हज कमेटी करेगा।
बी- केटेगरी में गिने जाएंगे ये उम्मीदवार
आको बता दें कि, बीते साल 12 हजार उम्मीदवारों ने हज पर जाने के लिए आवेदन जमा किए थे। इनमें से साढ़े आठ हजार को हजयात्रा पर जाने का मौका मिल सका था। जबकि, साढ़े तीन हजार उम्मीदवार हज पर नहीं जा सके थे। अब उन्हीं उम्मीदवारों को बी-केटेगरी में गिना जा सकता है।