बैतूल : ट्रे्न में चढ़ते समय दो बार गिरी छात्रा, मौत


पानी लेने प्लेटपफॉर्म पर उतरी थी नर्सिंग की छात्रा, मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस का मामला

बैतूल। बैतूल के रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रविवार को चलती ट्रेन में दो बार चढ़ने का प्रयास कर रही एक छात्रा की मौत हो गई। छात्रा को बचाने के प्रयास में युवक भी ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। जीआरपी और आरपीएफ ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। हादसे के चलते मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस 27 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रूकी रही। 

पानी और स्नेक्स लेने उतरी थी छात्रा

बैतूल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर रविवार दोपहर मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रुकी थीै। इस दौरान बेंगलुरु की रहने वाली 21 साल की अमृता नायर पानी और स्नेक्स लेने के लिए ट्रेन से उतरी। ट्रेन चलने लगी तो अमृता ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़ी और ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर पड़ी, लेकिन उसने जब दोबारा ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया तो फिसलकर सीधे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर घिसटती चली गई।

सहेली के साथ कर रही थी सफर

अमृता के साथ उसकी एक सहेली भी थी। दोनो मैसूर से जयपुर जा रहे थे। जयपुर में अमृता रहती है। उसके पिता जयपुर में ही जॉब करते हैं। अमृता एक निजी नर्सिंग कॉलेज में सेकण्ड ईयर की छात्रा थी। वहीं अमृता को बचाने के दौरान घायल हुआ रोशन अली भी मैसूर से जयपुर ही जा रहा था। गौरतलब है कि बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक सप्ताह में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले नागपुर निवासी एक बुजुर्ग भी चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में गिरते हुए ट्रेन के नीचे जा सकते थे, लेकिन एक आरपीएफ जवान ने उन्हें बचा लिया था।

जीआरपी चौकी प्रभारी रविश यादव ने बताया कि मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बेंगलुरु से जयपुर जा रही नर्सिग की छात्रा बैतूल में पानी की बोतल एवं अन्य सामान लेने के लिए उतरी थी। ट्रेन चलने लगी थी। वह दो बार ट्रे्न की बोगी में चढ़ने के प्रयास में गिरी थी, जिससे उसकी मौत हो गई है। उसे बचाने वाला युवक घायल हुआ है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post