इंदौर. देश का बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले पर एक फिल्म भी बनने जा रही है। इस फिल्म को एस.पी. निम्बावत द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस कड़ी में मंगलवार 29 जलाई को राजा के परिवार से मिलने मुंबई से निम्बावत इंदौर पहुंचे। उन्होंने इस मामले पर परिवार से चर्चा की और पूरी कहानी जानी। बता दें कि डायरेक्टर एस.पी. निम्बावत द्वारा कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं। वहीं अब वह इस मामले की कहानी से प्रभावित हो गए हैं और उन्होंने इस पर फिल्म बनाने की सोची है।
दरअसल, राजा रघुवंशी हत्याकांड पर जो फिल्म बनेगी उसका नाम हनीमून इन शिलांग रखा गया है। लंबे समय तक यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा में रहा था। सभी की नजऱें इस मामले पर थीं पहले कपल का गायब होना और उसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा होना, सभी को इसके बारे में जानने पर मजबूर कर रहा था।
परिवार से संपर्क किया- निम्बावत
फिल्म को लेकर डायरेक्टर का कहना है कि मुंबई में ऑफिस में कई लोग इसके बारे में हमसे मिले। इसके बाद हमने परिवार से संपर्क किया। हमने परिवार से यह जाना कि क्या किसी ने राइट्स लिए हैं? किसी ने राइट्स नहीं लिए थे, इसीलिए अब हमने परिवार से राइट्स लिए हैं। बता दें कि इस फिल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर में किए जाने की योजना है, जबकि 2 प्रतिशत शूटिंग शिलांग में की जाएगी। फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो इसमें राजा रघुवंशी के बचपन से लेकर उनकी पूरी कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म बनाने का ऐसे आया आइडिया
इसे लेकर डायरेक्टर ने परिवार से बात की। परिवार के लोगों ने राजा की पूरी कहानी डायरेक्टर को सुनाई। जब उन्हें यह कहानी अच्छी लगी, तो उन्होंने फिल्म बनाने की बात कही। उन्होंने यह भी साफ किया है कि बिना परिवार की सहमति के हम फिल्म नहीं बना सकते हैं। हमने ही परिवार को अप्रोच किया था और रजिस्ट्रेशन भी कर लिया है। वहीं, पूरे विषय पर राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने भी अपनी बात रखी। उनके मुताबिक, परिवार ने ही डायरेक्टर निम्बावत को फिल्म बनाने की अनुमति दी है। राजा रघुवंशी हत्याकांड के कारण मेघालय राज्य भी बदनाम हुआ था। अगर ऐसे पूरे मामले पर फिल्म बनती है तो मेघालय के लिए भी यह एक अच्छा मैसेज होगा। फिल्म की स्क्रिप्ट भी लगभग फाइनल हो चुकी है। परिवार चाहता है कि राजा के साथ जो हुआ, उसे पर्दे पर दिखाया जाए।