इंस्टा पर युवक ने मुंबई हीरोइन बनाने बुलाया तो चार नाबालिग लड़कियां लापता, नागपुर रेलवे स्टेशन में इस हाल में मिली

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भिलाई की चार नाबालिग लड़कियां रायपुर के महादेव घाट से अचानक लापता हो गईं। इस घटना से दोनों शहरों में हड़कंप मच गया। परिजनों की शिकायत पर सुपेला पुलिस और दुर्ग पुलिस की तत्परता के चलते लड़कियों को नागपुर रेलवे स्टेशन से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। जांच में पता चला कि इंस्टाग्राम में किसी युवक ने मुंबई घुमाने व फिल्मों में काम दिलाने का प्रलोभन देकर बुलाया था.

पूरा मामला 21 जुलाई का है, जब चारों लड़कियां रायपुर के महादेव घाट घूमने के बहाने घर से निकली थीं। लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और परिजनों से उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया। देर शाम तक कोई सूचना न मिलने पर परिजन घबरा गए और थाना सुपेला में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दिखाई तेजी

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने महादेव घाट इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लड़कियों के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की। जांच में पता चला कि लड़कियां ट्रेन से मुंबई की ओर जा रही हैं। इससे पहले कि वे मुंबई पहुंचतीं, नागपुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें रोक लिया गया।

इंस्टाग्राम पर दोस्ती, मुंबई बुलाया गया था

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि लड़कियों की इंस्टाग्राम पर एक अनजान युवक से दोस्ती हुई थी, जो खुद को मुंबई निवासी बता रहा था। उसने लड़कियों को घुमाने और फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का झांसा देकर बुलाया था। पुलिस को संदेह है कि यह किसी सुनियोजित रैकेट का हिस्सा हो सकता है जो सोशल मीडिया के जरिए भोले-भाले बच्चों को फांस रहा है।

नागपुर में हुई संयुक्त कार्रवाई, चारों लड़कियां सकुशल

जैसे ही लोकेशन नागपुर की पुष्टि हुई, दुर्ग पुलिस ने नागपुर पुलिस व आरपीएफ से समन्वय कर संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान नागपुर रेलवे स्टेशन से चारों लड़कियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। उन्हें अब दुर्ग लाया जा रहा है, जहां आगे की काउंसलिंग व पूछताछ की जा रही है।

मुंबई कनेक्शन की गहराई से जांच

दुर्ग पुलिस अब इस पूरे मामले में मुंबई लिंक और उस युवक की पहचान व नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह कोई मानव तस्करी गिरोह तो नहीं, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर बच्चों को बहला-फुसलाकर बड़े शहरों में बुला रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post