ट्रेन का ट्रायल पूरा, 51किमी दूरी, 48 टनल और 153 ब्रिज क्रॉस करेगी ट्रे्न
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर से नई दिल्ली का ट्रे्न संपर्क जोड़ रहा है। इस रेलखंड पर ट्रे्न का ट्र्ायल हो चुका है। इस मार्ग पर ट्रे्न 51किमी की दूरी में 48 टनल और 153 ब्रिज क्रॉस करेगी। भारतीय रेलवे पूर्वोत्तर के मिजोरम में इसी तरह के ट्रैक पर सफर शुरू करने जा रही है।
रेलवे ने मिजोरम में सैरंग से बैरबी तक नई रेल लाइन बिछाई है। सैंरग आइजोल से 21 किमी दूर है। बैरबी असम सीमा के पास है। इस पर ट्रेन का ट्रायल पूरा हो चुका है। जल्द ही इस नए रेल रूट से ट्रेन चलना शुरू हो जाएंगी। आइजोल पूर्वोत्तर की चौथी राजधानी बन जाएगी, जो रेल लाइन से कनेक्ट हो जाएगी।
यह ट्रैक करीब 51 किमी लंबा है। इस छोटे सफर में आपको जन्नत जैसा अहसास होगा। इस लाइन पर 32 टनल हैं। छोटे-बड़े मिलकर 87 ब्रिज और अंडरपास हैं। इस लाइन की खास बात यह भी है कि एक पुल कुतुबमीनार से 42 मीटर ऊंचा है, जहां से ट्रेन गुजरेगी। इससे सफर के दौरान आपको हवा में ट्रेन चलने का अहसास होगा।
जिरीबाम इंफाल और दीमापुर जुबजा कोहिमा तक रेल लाइन तैयार हो रही है, जल्द ही इस पर भी ट्रेन चलने लगेगी। अरुणाचल, त्रिपुरा और मणिपुर पहले से रेल लाइन से कनेक्ट हो चुके हैं। आइजोल चौथी राजधानी बनेगी। पूर्वोत्तर वैसे भी हरा भरा है। टनल और ब्रिज का सफर आसान होगा। आइजोल ट्रेन से कनेक्ट होने के बाद राजधानी दिल्ली से ट्रेन से पहुंचा जा सकता हैं। इस तरह पूर्वोत्तर के इस राज्य में आना जाना आसान हो जाएगा। इस तरह फ्लाइट के मुकाबले सफर भी सस्ता हो जाएगा।