धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार को सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12314) से 2,81,060 मूल्य की भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। इस कार्रवाई में राज कुमार सिंह और दौलन कुमार चक्रवर्ती नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर, मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने सुबह करीब 11:55 बजे यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि नई दिल्ली से धनबाद के लिए यह शराब माइका कार्गो मूवर्स कंपनी द्वारा पार्सल के रूप में बुक की गई थी।
कंपनी ने इसके लिए ?83,874 का भाड़ा भी जमा किया था। चौंकाने वाली बात यह है कि मैनिफेस्ट में सामान का विवरण फल को दर्शाया गया था, जबकि वास्तव में इसमें चिवस, ब्लैक लेबल, रेड लेबल और जेम्सन ब्रांड की 97 बोतलें थीं। पार्सल की अनलोडिंग के दौरान आरपीएफ ने नौ कार्टूनों में रखी शराब को जब्त कर लिया। क्लियरिंग एजेंट राज कुमार सिंह और ऑटो चालक दौलन कुमार चक्रवर्ती को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
फरार व्यक्ति की पहचान शराब के मालिक के रूप में हुई, जिसकी होंडा स्कूटी (जे एच10 सी एक्स 9097) के अलावा एक महेंद्रा टोटो और तीन स्मार्टफोन को जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में रेसुबल पोस्ट धनबाद में कांड संख्या 2243/25 दर्ज किया गया है।