धनबाद/भोपाल. धनबाद और भोपाल के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली विशेष ट्रेन का धनबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव दिया है। वर्तमान में, धनबाद और भोपाल के बीच केवल एक शिप्रा एक्सप्रेस और एक कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस चलती है, जिसमें बाद वाला हरदा और भोपाल भी सेवा देता है, दोनों सप्ताह के अलग-अलग दिनों में चलती हैं।
प्रस्ताव में कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस और हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस मार्ग पर एक नई ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी गई है और एक नए रेक का भी अनुरोध किया गया है। यदि अनुमोदित हो जाता है, तो धनबाद-भोपाल स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश जाने वाले लोगों के लिए यात्रा को आसान बना देगी। प्रस्तावित मार्ग में धनबाद, फुसरो, गोमिया, बरकाकाना, पतरातू, टोरी, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली, बरगवां, ब्यौहारी, कटनी, दमोह, पथरिया, सौगोर, बीना जंक्शन और विदिशा स्टेशन शामिल हैं.