लोकपथ मोबाइल ऐप में 7800 शिकायतों की सुनवाई, सतत मॉनीटरिंग


जबलपुर।
लोक निर्माण विभाग के लोकपथ मोबाइल ऐप के जरिए एक साल में 7800 शिकायतों का निराकरण किया गया है। इस ऐप की उपयोगिता को देखते हुए अब तक करीब डेढ़ लाख लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कहना लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का था। सिंह ने भोपाल में समीक्षा बैठक में लोकपथ ऐप को जनभागीदारी आधारित डिजिटल गवर्नेंस का प्रभावी उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्ष में ऐप के 5 लाख डाउनलोड सुनिश्चित करने का लक्ष्य है। इन्होंने बताया कि लोकपथ ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। जब कौन बनेगा करोड़पति जैसे कार्यक्रम में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इससे संबंधित प्रश्न प्रस्तुत किया। इस दौरान यह सुझाव भी आया कि नगर निगम की सड़कों को भी लोकपथ ऐप से जोड़ा जाए, जिससे नगरीय क्षेत्रों में भी सड़क समस्याओं का समाधान इसी प्लेटफॉर्म से हो सके। एनएचएआई के साथ राष्ट्रीय राजमार्गों को लोकपथ से जोड़ने की प्रक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है, जो आने वाले समय में राज्य के समग्र सड़क नेटवर्क प्रबंधन में क्रांतिकारी सुधार ला सकती है।

बैठक में प्रमुख अभियंता केपीएस राणा, एसआर बघेल, भवन विकास निगम के प्रमुख अभियंता अनिल श्रीवास्तव, सड़क विकास निगम के तकनीकी सलाहकार आरके मेहरा, भोपाल परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय मस्के, आनंद राणे, बीपी बोरासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post