खबर है कि इन सात पुरानी एंबुलेंस को पहले जिला अस्पताल में रखा गया था। वहां इनमें आग लगने की घटनाएं सामने आ रही थीं। इसलिए जिला प्रशासन ने 1 जुलाई को पत्र जारी कर इन्हें सुरक्षित रखने के लिए डेडवारा स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में शिफ्ट कर दिया था। यहां पर रखी एम्बुलेंस पर चोरों की नजर पड़ गई। जिन्होने मौका पाकर 7 एम्बुलेंस के इंजन व कलपुर्जे चोरी कर लिए। आरोपी जब चोरी की वारदात कर रहे थे इस दौरान एक कर्मचारी ने आरोपियों को एंबुलेंस से सामान निकालते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ संदिग्धों को थाने भी लाया गया। यहां तक कि चोरी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। खबर है कि पुलिस ने देवेन्द्र कुमार नौरिया, गणेश यादव, भगवानदास वंशकार, शहजाद खान और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस चोरी गए सामानों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।