मालगाड़ी के 7 डिब्बे पटरी से उतरे, जयपुर रूट पर हादसा, भोपाल-जोधपुर सहित 10 ट्रेनों का रूट बदला

नागौर. राजस्थान के नागौर के गच्छीपुरा में शुक्रवार सुबह 10:15 बजे मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी के 7 वैगन (डिब्बे) और डीजल लोको के पहिए पटरी से उतर गए। यह ट्रेन जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही थी।

घटना में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। राहत कार्य शुरू कर दिया है। मालगाड़ी के डिरेल होने से जयपुर-जोधपुर इलेक्ट्रिक रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इस रूट से चलने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंची

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया- हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है। दो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मेड़ता रोड और जोधपुर जंक्शन से मौके पर पहुंच चुकी हैं। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे में कोई डिब्बा पलटा नहीं। इससे जान-माल का नुकसान होने से बच गया। राहत कार्य और वैगन को ट्रैक पर लगाने का काम शुरू हो गया है।

 उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सूचना जनसंपर्क अधिकारी पुरुषोत्तम परवल ने बताया- जोधपुर से जयपुर की ओर जा रही मालगाड़ी गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद डिरेल हुई। डीजल लोको के पहिए और 7 वैगन पटरी से उतर गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post