जबलपुर। यूपी के ट्रक चालक का ऐसा एक कारनामा सामने आया है, जिसमें महराष्ट्र् आटा पहुंचाने के लिसए लोड तो किया लेकिन उसने माल वहां नहीं पहुंचाया। चालक पांच लाख रूपए की लागत का आटा लेकर चंपत हो गया है। अब आटा मालिक उससे संपर्क कर रहा है तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। आटा मालिक ने इस मामले की पुलिस में चालक के खिलाफ एफआईआर की है।
पाटन पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गुरूपिपरिया निवासी अतुल अग्रवाल ने लिखित शिकायत की है कि वह अनाज का व्यापारी है। अदिति टेªडर्स के नाम से उसका जुगिया रोड़ पाटन में आटा बनाने का प्लांट है। एटीएम नाम से आटे का ब्रंाड है। वह थोक व्यापार करता है। 1 जुलाई को उसने 150 क्विंटल आटा कुल 500 बोरी कीमती 4 लाख 60 हजार रूपये का नादेड, महाराष्ट्र की फर्म जय गोपाल कृष्ण कुमार एण्ड कम्पनी के स्वामी कमल किशोर अग्रवाल को बेचा था। आटा नादेड़ महाराष्ट भेजने के लिये उसने दुर्गा देवी ट्रंासपोर्ट के संचालक अवध यादव से म्पर्क किया। यादव ने माल भेजने के लिये ट्रक क्रमांक यूपी 93 सीटी 9565 उपलब्ध कराया। 3 जुलाई प्लांट जुगिया रोड पाटन में ट्र्क चालल देवेन्द्र यादव ने शाम चार बजे 150 क्ंिवटल आटा लोड किया और वाहन लेकर निकल गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब 8 जुलाई तक माल नांदेड़ नहीं पहुंचा तो उसने ट्र्क चालक को कई बार फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद आया। पुलिस ने वाहन मालिक झांसी निवासी राजा यादव बताया है। आटा व्यापारी को अंदेशा है कि ट्रक चालक ने धोखा देते हुए आटा कहीं और ठिकाने लगा दिया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।