एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि लम्बे समय से खबर मिल रही थी कि ग्राम बडख़ेरा कुठला कटनी में कृष्णा लोधी द्वारा अपने ऑन-लाइन सेंटर में नकली नोट छाप रहा है। टीम ने सेंटर की निगरानी शुरु कर दी, सात दिन तक लगातार निगरानी करने के बाद खबर मिली कि कृष्णा अभी नकली नोट छाप रहा है। जिसपर टीम के अधिकारियों ने देर रात सेंटर पर दबिश दी। देखा तो कृष्णा नोट छापने में जुटा रहा। पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। मौके पर आरोपी कृष्णा लोधी के पास से 1 लाख 56 हजार रुपए के नकली नोटों की गड्डियां जब्त की गई हैं। छापेमारी में प्रिंटिंग मशीन, कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर, स्पेशल स्याही व नोट छपाई का सामान बरामद हुआ है। कृष्णा गारमेंट्स की दुकान भी चलाता है। इस संबंध में एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि एसटीएफ की टीम पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है कि ये नकली नोट कहां.कहां भेजे जा रहे थे और कितने समय से यह धंधा चल रहा था।
जबलपुर सहित जिलों में नेटवर्क-
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क का संबंध जबलपुर सहित अन्य महानगरों से भी है। आशंका है कि आरोपी आसपास के जिलों और अन्य राज्यों में भी नकली नोटों की सप्लाई कर रहा था। एसटीएफ पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।
Tags
madhya-pradesh