सीबीआई का छापा, 40 ठिकानों में खंगाल रहे दस्तावेज


रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता में रिश्वत लेने क मामला

इंदौर। देश के छह प्रदेशों के 40 ठिकानों पर सीबीआई दबिश देकर दस्तावेज खंगाल रही है। सीबीआई रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता में रिश्वत लेने क मामले में छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेज की जांच से शुरू की है। मेडिकल कॉलेज की 250 सीटों की मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का यह मामला था।

सीबीआई ने छह प्रदेशों के मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए लोगों के घर और ऑफिस समेत 40 ठिकानों पर दबिश दी। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक शामिल हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के संचालक सुरेश भदोरिया के ऑफिस और अन्य ठिकानों पर बुधवार को सर्वे किया गया। सूत्रों के अनुसार सीबीआई टीम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारियां जुटाने के साथ ही लेकर कॉलेज और अस्पताल के ऑफिस के दस्तावेज खंगाले। सीबीआई के अधिकारी कॉलेज में जांच के बाद संचालकों से मिले। 

नया रायपुर स्थित श्री रावतपुरा मेडिकल कॉलेज को 250 सीटों की मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को बुधवार को विशेष कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं। आरोप है कि मान्यता दिलाने के नाम पर 55 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है। सीबीआई ने पुख्ता सूचना मिलने पर प्लानिंग के तहत जाल बिछाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post