रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : 1 Agust से जबलपुर-रायपुर और रीवा-पुणे ट्रेन चलेगी, बोर्ड से मिली मंजूरी

जबलपुर. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दो माह पूर्व मध्य प्रदेश को जो तीन नई ट्रेनों के संचालन की सौगात दी थी, उसमें से एक ट्रेन ग्वालियर-बेंगलुरु चला दी गई थी, किंतु जबलपुर-रायपुर व रीवा-पुणे ट्रेन पेंडिंग थी, लेकिन अब यात्रियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, दोनों ही नई ट्र्रेन आगामी 1 August शुक्रवार को प्रारंभ होने जा रही है, जिसकी मंजूरी पश्चिम मध्य रेल प्रशासन को रेलवे बोर्ड से प्राप्त हो गई है।

वैसे तो रीवा-पुणे ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियों को रेल प्रशासन पिछले काफी समय से पूर्ण कर चुका है, किंतु रेलवे बोर्ड में मंजूरी पेंडिंग रही, इसी तरह जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी का भी संचालन अटका था, किंतु अब दोनों ही नई ट्रेनों का इंतजार समाप्त होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक 1 August 2025 को इन ट्रेनों का उद्घाटन एक साथ किया जायेगा. उद्घाटन के समय को रेल प्रशासन शीघ्र जारी कर देगा.

रीवा-पुणे ट्रेन की समय सारिणी

गाड़ी संख्या 2015 सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चला करेगी, जो रीवा से प्रात: 6.45 बजे छूटकर सतना सुबह7.38 बजे, मैहर 8.17 बजे, कटनी 9.25 बजे, जबलपुर 11.04 बजे, मदनमहल 11.07 बजे, नैनपुर दोपहर 13.34 बजे, बालाघाट 15.09 बजे, गोंदिया 16.01 बजे, नागपुर शाम 18.20 बजे पहुंचकर अगले दिन बुधवार की सुबह 9.45 बजे पुणे पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 20151 पुणे से बुधवार को अपरान्ह 15.15 बजे चलकर गुरुवार की सुबह 5.25 बजे नागपुर, गोंदिया सुबह 7.50 बजे, बालाघाट 8.46 बजे, नैनपुर 10.18 बजे, मदनमहल 12.43 बजे, जबलपुर दोपहर 12.47 बजे, कटनी 14.35 बजे, मैहर 15.50 बजे, सतना 16.32 बजे होते हुए रीवा शाम 17.30 बजे पहुंचेगी.

रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय सारिणी

बता दें कि यह नई इंटरसिटी ट्रेन मदन महल से सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और बालाघाट व गोंदिया होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात 10:30 बजे मदन महल पहुंचेगी। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस से मदन महल और रायपुर के बीच का सफर महज 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा। यह ट्रेन नैनपुर, बालाघाट-गोंदिया होकर चलेगी.

इंटरसिटी में होंगे 15 कोच

नई मदन महल-रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधा के लिए एक वातानुकूलित कुर्सी यान, 4 आरक्षित द्वितीय श्रेणी यान, 8 द्वितीय साधारण जनरल कोच, 1 एसएलआर, और 1 जनरेटर कोच सहित कुल 15 एलएचबी कोच होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post