बरगी डेम : दोपहर 12 बजे बांध के 12 गेट बंद, सिर्फ पांच से छोड़ा जा रहा पानी


जबलपुर। मंडला- डिंडौरी में तेज बारिश से रानी अवंतीबाई परियोजना के तहत बरगी के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिकता को देखते हुए खोले डेम के 17 गेटों को खोला गया था। बुधवार को पानी की सामान्य आउटपुट की वजह से जल स्तर मैंटेन हो गया है। मौजूदा हालात में बरगी में इनपुट कम होने की वजह से गुरूवार दोपहर 12 बजे डेम के 12 गेट बंद कर दिए गए हैं। डेम के सिर्फ पांच गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। पांचों गेटों को दो-दो मीटर खोला गया है। इन गूेटों से 40,612 क्यूसेक पानी निकल रहा है। बांध का जलस्तर घटकर 416.50 मीटर हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post