Railway Jobs- 51 श्रेणियों में होगी 6,374 तकनीशियनों की भर्ती, जल्द होगी अधिसूचना जारी

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में 51 श्रेणियों में 6,374 तकनीशियनों की भर्ती होगी। रेलवे बोर्ड ने तकनीशियन की भर्ती के लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने वर्ष 2025 में प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग- अलग अधिसूचना की जगह, श्रेणीवार रिक्तियों को एक साथ जोड़ने का निर्णय लिया है।

क्षेत्रीय रेलवे को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी श्रेणी में अंतिम मांगपत्र रेलवे बोर्ड के अनुमोदित रिक्तियों से अधिक न हो। रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा ने क्षेत्रीय इकाइयों को पत्र लिखकर भर्ती प्रक्रिया को लचीला बनाने के साथ समय की रिक्तियों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

रेलवे बोर्ड ने आनलाइन इंडेंटिंग (मांगपत्र), भर्ती प्रबंधन प्रणाली (ओआइआरएमएस) और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के इंडेंट प्रबंधन माड्यूल में क्षेत्रीय रेलवे द्वारा तकनीशियनों की रिक्तियों का मूल्यांकन करने के बाद भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की अनुमति प्रदान की है।
भर्ती के लिए अधिकतर श्रेणियों में चिकित्सा मानक, शैक्षिक व तकनीकी योग्यताएं समान होंगी। भर्ती के लिए अनुमोदित 51 श्रेणियों में से 33 श्रेणियों को मिलाकर 12 कर दिया गया है। मैकेनिकल को अलग श्रेणियों के रूप में भर्ती नहीं किया जाएगा।

उनकी रिक्तियों को मैकेनिकल में संबद्ध फिटर और वेल्डर श्रेणियों में जोड़ा गया है। इलेक्ट्रिकल विभाग में भर्ती के लिए 16 श्रेणी, इंजीनियरिंग विभाग में भर्ती के लिए नौ श्रेणी, मैकेनिकल विभाग में 22 श्रेणी तथा सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग में चार श्रेणी में भर्ती होगी।

सभी क्षेत्रीय रेलवे को भर्ती प्रबंधन प्रणाली माध्यम से रेलवे भर्ती बोर्ड बेंगलुरु से परामर्श कर एक सप्ताह के अंदर 51 श्रेणियों में अंतिम संशोधित मांग पत्र प्रस्तुत करना होगा। नोडल रेलवे भर्ती बोर्ड मांग पत्रों को समायोजित कर सम्मिलित श्रेणियों में केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना जारी करेगा।
अधिसूचना में सभी विभागों के बारे में उल्लेख किया जाएगा, जहां समान पदों को सम्मिलित किया गया है। ताकि, अभ्यर्थियों को पता चल सके कि उन्हें किस विभाग में नियुक्त किया जा सकता है। विभाग तथा श्रेणी का अंतिम आवंटन संबंधित रेलवे की आवश्यकता के आधार पर किया जाएगा।

NTPC के पद पर भी शुरू है भर्ती

भारतीय रेलवे में नान टेक्निकल पापुलर केटेगरी के 10884 पद पर भी भर्ती प्रक्रिया शुरू है। नान सेफ्टी केटेगरी में अंडर ग्रेजुएट लेवल के 3404 पद पर तथा ग्रेजुएट लेवल के 7480 पदों पर भर्ती होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post