जबलपुर. केंद्रीय रेलमंत्री ने पिछले दिनों मध्य प्रदेश को तीन नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, जिसमें गुना-ग्वालियर होकर बेंगलुरु, रीवा-पुणे व्हाया जबलपुर-नैनपुर-नागपुर व जबलपुर से रायपुर व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया ट्रेन शामिल है. इसमें रायपुर ट्रेन को लेकर जो चर्चाएं चल रही है, उसके मुताबिक संभावना है कि रेलवे अपनी प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत चला सकता है. यदि वंदे भारत नहीं चलाता है तो दूसरा विकल्प ओवरनाइट ट्रेन का होगा.
एमपी के महाकोशल क्षेत्र से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए काफी अर्से से सीधी ट्रेन की मांग उठती रही है. जिसके बाद रेलमंत्री ने जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन चलाये जाने का ऐलान किया है। सम्भावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन भारत की मोस्ट प्रीमियम वंदेभारत एक्सप्रेस हो सकती है। हालांकि इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह ट्रेन सामान्य होगी या प्रीमियम इसकी घोषणा नहीं की गई है।
रायपुर के लिए केवल अमरकंटक एक्सप्रेस एकमात्र ट्रेन
जबलपुर से रायपुर के बीच अभी केवल एक ही ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस है। यह भोपाल-कटनी होकर जाती है। इसमें सीट मिलना मुश्किल होता है। ऐसे में रायपुर आने-जाने वाले यात्रियों को बस से मंडला होकर जाना पड़ता है। इसमें किराया भी अधिक चुकाना पड़ रहा है। कई बार बसों में भी सीट नहीं मिल पाती है। जबलपुर-रायपुर के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा से यात्रियों ने राहत की सांस ली थी।
वंदे भारत चली तो यह होगा शेड्यूल
सूत्रों के मुताबिक यदि रेलवे ने जबलपुर से रायपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई तो यह ट्रेन जबलपुर से सुबह पांच बजे रवाना होगी और 5.12 बजे मदन महल पहुंचेगी, इसके बाद 5.26 बजे कछपुरा, 6.49 बजे नैनपुर, 8.08 बजे बालाघाट, 9.10 बजे गोंदिया, 10.24 बजे राजनांदगांव, 11.12 बजे दुर्ग होते हुए 11.55 बजे रायपुर पहुंचेगी।
वहीं वापसी में ट्रेन रायपुर से दोपहर 1.20 बजे चलकर दुर्ग 2.10 बजे, 2.29 बजे राजनांदगांव, 3.55 बजे गोंदिया, 4.29 बजे बालाघाट, 5.44 बजे नैनपुर पहुंचेगी। फिर कछपुरा, मदन महल होते हुए रात 8.15 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी।