MP- दो पक्षों में टकराव, पत्थरबाजी, आगजनी, एक की हालत गंभीर, क्षेत्र में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

सतना। सतना स्थित बिरसिंहपुर क्षेत्र में आज सुबह दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते टकराव हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। वहीं एक पक्ष ने दूसरे की मोटर साइकलों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। टकराव की खबर मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, जिन्होने मामले को शांत कराया, घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

         


 पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिवांक तिवारी व उसके दोस्तों का कुछ मुस्लिम युवको ंसे क्षेत्र में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बेचने को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी वजह थी कि तिवारी परिवार के युवकों ने एक मुस्लिम युवक को कोरेक्स सिरप बेचते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच रंजिश चली आ रही है। आज सुबह के वक्त हनुमान मंदिर के पास शिवांक अकेला घूम रहा था, इस दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने घेरकर  लाठी से हमला कर दिया। हमले में शिवांक के शरीर पर गंभीर चोटें आई। शिवांक पर हमले की खबर मिलते ही युवक एकत्र हो गए। कुछ पल बाद दूसरे पक्ष के युवक भी आ गए, दोनों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए पथराव शुरु कर दिया। यहां तक मोटर साइकलों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। देखते ही देखते क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मच गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जिन्होने दोनों पक्षों के युवकों को खदेड़ दिया। वहीं घायल शिवांक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post