शराब दुकान के सामने रिश्वत ले रहा पटवारी रंगे हाथ पकड़ा गया, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

 

जबलपुर। तीनपत्ती में शराब की दुकान के सामने 3 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी आशीष कुमार गुप्ता को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी आशीष कुमार द्वारा दोबारा सीमाकंन करने के एवज में रुपया ले रहा था। 

                                      इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि सोबरन लोधी पिता श्री गिरवर लोधी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम पथरिया तहसील शहपुरा जिला जबलपुर की पैतृक जमीन ग्राम ग्राम पथरिया में है, जिसका आशीष पिता प्रमोद कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष पटवारी हल्का नंबर एक पथरिया तहसील शहपुरा जिला जबलपुर ने  कि या था। लेकिन सोबरन सिंह सीमाकंन से संतुष्ट नहीं था। जिसके चलते दोबारा सीमाकंन करने के लिए पटवारी आशीष कुमार गुप्ता से कहा गया। आशीष ने दोबारा सीमाकंन करने के लिए 6 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत सोबरन सिंह ने लोकायुक्त आफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से की। इसके बाद आज रिश्वत की पहली किश्त लेकर सोबरनसिंह जबलपुर आया और आशीष से बात की तो उसने तीनपत्ती चौराहा शराब दुकान के सामने पुराना बस स्टेंड पर बुला लिया। सोबरनसिंह ने पहुंचकर रिश्वत की पहली किश्त 3 हजार रुपए दी, तभी लोकायुक्त टीम के इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, सुश्री शशिकला मस्कुले, एसआई शिशिर पाण्डेय सहित लोकायुक्त टीम के अन्य सदस्यों ने पटवारी आशीष कुमार गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पटवारी आशीष कुमार स्तब्ध रह गया। लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 की धारा 7 13 (1), 13 (2) के तहत कार्रवाई की गई है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post