चोरी करने में नहीं हुआ सफल, तो वहीं सो गया रीवा का ' राजाराम '


सीसीटीवी के फुटेज देखकर जागे गृहस्वामी

जबलपुर। रीवा के मउगंज का रहने वाला एक युवक मदनमहल के एक घर में चोरी करने में सफल नहीं हो सका तो वहीं घर के आंगन में सो गया। इस बात का खुलासा गृहस्वामी के भाई के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हुआ। सूचना मिलते ही गृहस्वामी घर के आंगन में पहुंचा तो उसने एक युवक को सोते हुए पाया। पूछताछ में उसने स्वयं को रीवा का रहने वाला बताया। गृहस्वामी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और युवक पुलिस के हवाले किया। 

मदनमहल पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात कंचन परिसर निवासी अतुल गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विण्डो कूलर का काम करता है। रात में सभी लोग घर में सो रहे थे। दरवाजा बंद था। रात 12-24 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सचिन गुप्ता के घर के बाहर खड़ी कार व एक्टिवा को खोलने का प्रयास किया। वह घर का गेट कूंदकर अंदर आकर काफी देर तक घर को वॉच करता रहा। उसने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। वह घर की बाउण्ड्री के अंदर ही लेट गया। यह जानकारी उसके भाई सचिन गुप्ता ने अपने सीसीटीव्ही कैमरे को देखकर उसे दी। अतुल ने जाकर देखा तो अज्ञात लड़का वहीं पड़ा था। पूछने पर उसने अपना नाम राजाराम पटैल निवासी ग्राम गौरी मउगंज रीवा का बताया। जिसके जेब में एक एक्टिवा की चाबी मिली तथा घर के पास एमपी 04 एस आर 2278 गाडी खड़ी थी। पुलिस मामला दर्ज करके छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post