पुलिस में पहुंचा मामला, प्रकरण दर्ज
जबलपुर। क्रिप्टो करंसी मार्केट से बेखबर एक ऐसे शख्स को क्रिप्टो में पैसा लगाकर कमाई की लालच दी कि उसने अपने जिंदगी भर की कमाई उसमें लगा दी। बैंक और ऑनलाइन किए गए ट्र्ांजेक्शन के बाद उसके डिजिटल वॉलेट में क्वाईंन नहीं लौटाए गए। थक-हारकर इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट की। पुलिस ने आरोपी पर मामला कायम करके जांच शुरू कर दी है।
मदनमहल पुलिस ने बताया कि मेटा क्वाईन के नाम पर पैसा लगाने पर धोखाधड़ी की गई है। पुलिस का कहना है कि लेबर चौक के पास रहने वाले गोविंद पटेल ने लिखित शिकायत की है कि उसके गांव के पास कमती, गोटेगांव निवासी रामप्रसाद लोधी उसके घर पर किराए का मकान देखने के लिए आया था। उसने बताया कि वह मेटा फोर्स यूनाईट पर्स के डिजिटल फोर्स क्वाईन में काम करता है। इसके बाद से ही राम प्रसाद उसके घर आने जाने लगा। उसने बताया कि मेटा फोर्स क्वाईन की कीमत 2.5 डाई 230 रूपये के बराबर है, और इसकी कीमत बढ़ती जा रही है। रामप्रसाद लोधी उससे बोला की इसमे कुछ पैसा इन्वेस्ट कर दो इसकी कीमत लाखों में हो जाएगी। गोविंद उसकी बातों में आ गया और उसने रामप्रसाद को 600-625 के फोर्स क्वाइन खरीदने के लिए कुल 1 लाख 50 रूपये दिए। यह भुगतान बैंक और यूपीआई के माध्यम से किया। गोविंद ने बताया कि उसने एक साल के भीतर रामप्रसाद से कई बार उसके डिजिटल वॉलेट में क्वाईन या पैसे वापस करने की बात कही है लेकिन हर बार वह टाल जाता था।