थाने के अंदर रिश्वत ले रहा था हेड कॉन्स्टेबल, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार, तो पड़ा दिल का दौरा, मची अफरातफरी

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की विजिलेंस ब्रांच ने बुराड़ी थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को शुक्रवार रात 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र को दिल का दौरा पडऩे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोप है कि हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने एक शिकायतकर्ता से मोबाइल टावर हटाने की एवज में 75 हजार रुपये की घूस मांगी थी। वेस्ट कमल विहार के एक निवासी ने अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवाया था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने थाने में दर्ज कराई थी। पीडि़त के अनुसार, पहले एक अन्य हेड कॉन्स्टेबल ने मामले को निपटाने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन वह विभागीय ट्रेनिंग पर चला गया। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र ने पीडि़त से संपर्क कर 75 हजार रुपये की मांग की।

पीडि़त ने इसकी सूचना तुरंत विजिलेंस ब्रांच को दी। विजिलेंस के निर्देशानुसार, पीडि़त किश्तों में पैसे देने को राजी हो गया। पहली किस्त के तौर पर 25 हजार रुपये देने के बाद विजिलेंस एसीपी और एसएचओ थाने पहुंचे। इस बीच, सुरेंद्र को शक हो गया और उसने रिश्वत की रकम अपने एक साथी हेड कॉन्स्टेबल को दे दी। जब विजिलेंस टीम ने सुरेंद्र को पकड़ा, तो उसके पास पैसे नहीं मिले। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में रिश्वत का लेनदेन कैद हो गया था, जिससे उसका अपराध साबित हो गया। कार्रवाई के दौरान सुरेंद्र को हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद उसे बुराड़ी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post