कटनी। पाठक कालोनी में आज स्थानीय लोगों ने डीजल शेड के सामने रेलवे ट्रैक पर धरना दिया। धरना देकर प्रदर्शन कर रही महिलाओं व बच्चों ने रेलवे प्रशासन व इरकॉन कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल लाइन के कारण मेन रोड बंद हो गई है, जिसके चलते उनका आना जाना प्रभावित हो रहा है। यहां पर अंडरब्रिज बारिश के मौसम में पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। इससे स्कूल, अस्पताल या अन्य आवश्यक कामों के लिए आने-जाने में परेशानी होती है। बच्चों व बुजुर्गों को जलभराव वाले अंडरब्रिज से गुजरने में खतरा रहता है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनकी सुरक्षा व सुविधा के लिए एक ओवरब्रिज का निर्माण किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन उग्र होगा और रेल यातायात बाधित किया जाएगा। मौके पर पहुंचे इरकॉन कंपनी के मैनेजर राधा कृष्णा ने बयान देने से इनकार कर दिया। कंपनी के मैनेजर की बेरुखी से प्रदर्शनकारी आक्रोशित हो गए।