घटना जबलपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बरेला बाईपास के पास स्थित अजीत कुशवाहा के पोल्ट्री फार्म की है। करीब तीन दिन पहले, अजीत कुशवाहा जब फॉर्म बंद कर घर चले गए थे, उसी रात अज्ञात चोर ने दुकान के पीछे से लोहे की जाली काटी और फॉर्म में घुसकर मुर्गियां, तेल, मसाले और नकदी चुरा ली। चोर की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अजीत कुशवाहा का कहना है कि इससे पहले भी दो बार उनके पोल्ट्री फार्म में चोरी हो चुकी है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पोल्ट्री संचालक ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए, क्योंकि वह लगातार आर्थिक नुकसान पहुंचा रहा है।
तलाश जारी
मुर्गी चोरी को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बरेला थाना पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने बरेला थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।