घरेलु विवाद ने तूल पकड़ा, पुलिस ने की दोनों पक्षों पर एफआईआर
जबलपुर। प्रेम विवाह के बाद दो परिवारों में आपसी राजनामा होने के बाद मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि दामाद ने अपने ससुर के सिर पर पत्थर पटक दिया, वहीं, उसकी मां ने अपने अपने समधी के साथ हाथ-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है।
घमापुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात नटबाबा की पहाड़िया में रहने वाले सूरज समन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बेटी नंदनी का प्रेम विवाह गोलू चौधरी से हुआ है। नदंनी एवं गोलू का घरेलू वाद विवाद चलता था। वह दोनों को समझाता था। मंगलवार को उसके बेटे साहिल का जन्मदिन था। बेटी नंदनी घर आयी थी। गोलू चौधरी ने नंदनी को बुलाया तो नंदनी बोली कि खाना खाकर आ रही है। इसी बात को लेकर गोलू अपनी पत्नी नंदनी को गाली गलौज करने लगा। नंदनी घमापुर थाना पहंुच गई। वह भी उसे रोकते हुए थाना आया और दोनों पक्षों का समझाकर घर ले जा रहा था, तभी वह जैसे ही घर के पास पहंुचा उसी समय गोलू चौधरी, गोलू चौधरी की मां लाड़ली चौधरी दोनों उसके साथ गाली गलौज करने लगी, उसने गालियंा देने से मना किया तो गोलू चौधरी ने पत्थर उठाकर उसके सिर में चोट पहुंचा दी। लाड़ली ने हाथ मुक्कों से मारपीट की और दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
वही, लाडली चौधरी ने बताया कि उसके बेटे गोलू एवं बहु नंदनी के बीच घरेलू विवाद चला रहा था। नंदनी अपने भाई का जन्मदिन मनाने मायके गई थी। बेटा गोलू सब्जी का ठेला बंद कर घर आया था और बहू को फोन लगाकर घर बुलाया। नंदनी घर आयी तथा दोनों में लडाई होने लगी। उसने दोनो को समझाया। सूरज चौधरी नंदनी को थाने लेकर आया, तो वह भी पीछे पीछे आयी। दोनों आपस में बात कर घर जा रहे थे, जैसे सूरज के घर के पास पहुंचे तभी सूरज गालीगलौज कर डंडे से मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया था।