जबलपुर। आगामी विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस अभियान दिनांक 22 मई से 05 जून तक चलाया जा रहा हैं 7 जबलपुर मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा कैरिज एवं वैगन डिपो जबलपुर, कटनी (नई कटनी जंक्शन), सतना एवं रीवा में इस अभियान के चतुर्थ चरण (दिनांक 31 मई से 02 जून तक) के अंतर्गत श्रमदान गतिविधियों का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में कर्मचारियों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में प्रॉपर साफ सफाई करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कचरे को अलग करने और उचित तरीके से कचरा निपटान करने के लिए कचरा संग्रहण अभियान चलाया गया और अपशिष्ट न्यूनीकरण व पुनर्चक्रण पर सार्वजनिक जागरूकता जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया गया. कोचिंग डिपो जबलपुर व रीवा में पिटलाइन एवं सिकलाइन में खड़े सभी कोचों के जैव शौचालयों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु अच्छे से साफ- सफाई की गई ! इस प्रक्रिया मैं अपशिष्ट को हटाना इनोकुलम ( जैवसंवर्धन ) को अलग करना जैसे कार्य शामिल हैं ! इसके साथ-साथ कर्मचारियों को अपशिष्ट के उचित पृथक्करण की विधियों के बारे में जानकारी प्रदान कर विशेष रूप से जैविक अपशिष्ट और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने पर ध्यान केंद्रित करने के सम्बन्ध में कर्मचारियों को परामर्श दिया गया.
उपरोक्त कार्य प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेल जबलपुर श्री एम विजय कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर श्री कमल कुमार तलरेजा के मार्गदर्शन में संपन्न किया जा रहा हैं।