मुगलसराय. पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय में निलंबित लोको पायलटों की पत्नियों ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीडीयू रेल प्रशासन द्वारा निलंबित किए गए लोको पायलटों की पत्नियां अपने पतियों की बहाली की मांग को लेकर डीआरएम कार्यालय पहुंचीं।
महिलाओं को हिरासत में
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत के अनुसार, इस मामले में कुल 7 कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को हिरासत में लेकर पोस्ट ले गई। महिलाओं ने आरपीएफ कर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि काफी प्रयास के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया।