जबलपुर रेल मंडल कार्यालय में साहित्यकार जयंती पर संगोष्ठी


जबलपुर।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में गुरूवार को हिन्दी साहित्यकार देवकीनंदन खत्री की जंयती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सेठ गोविंद दास हिंदी पुस्तकालय एवं वाचनालय में इस कार्यक्रम के डीके शुक्ला राजभाषा अधिकारी एवं सहायक कार्मिक अधिकारी की अध्यक्ष, साहित्यकार उमेश ओज़ मुख्य आतिथ्य रहे। 

राजभाषा अधिकारी श्री शुक्ला ने साहित्यकार देवकीनंदन खत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि श्री ओज ने रांगेय राघवजी की कुछ रचनाओं का सार बताते हुए कहा कि देवकीनंदन खत्री के बारे में बताया कि सिर्फ़ साहित्यकार ही नही बल्कि एक महान तिलिस्म लेखक भी थे। संगोष्ठी में कौशल किशोर कुशवाहा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान पीयूष चौबे, रोहित कुमार राय, सत्यम पांडेय, मनोज कुमार सोनी, प्रदीप जैन, शिल्पी साहू, मनोज कुमार सोनी, प्रदीप जैन उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post