मझौली ब्रिज के पास देर रात वारदात, आरोपी फरार
जबलपुर। मझौली में रहने वाले रेलवे ट्रे्कमेन को रविवार की रात मझौली ब्रिज के पास अज्ञात तीन युवकों ने लूट लिया। टेªकमेन ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। आरोपी युवक उससे मोटरसाइकिल और मोबाइल छीनकर ले गए हैं। पुलिस मामले में संदेहियों से पूछताछ कर रही है।
सिहोरा पुलिस ने बताया कि मझौली निवासी भरत कुमार कोष्टा गोसलपुर में ट्रे्कमेन के पद पर पदस्थ है। वह प्रतिदिन मोटरसाइकिल से घर से आना जाना करता है। उसकी शाम 4 से रात 12 बजे तक डियूटी थी। वह डियूटी के बाद अपने घर जा रहा था। उसे मझौली ब्रिज के पास अन्य मोटरसाइकिल से तीन अज्ञात लड़के पीछे से आये। युवकों ने उसकी चलती मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडपी 6190 की चाबी निकाल ली। मोटरसाइकिल बंद हो गई। युवकों ने अपनी मोटर सायकल अड़ा दी और तीनों ने धमकाते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। तीनों उसकी मोटरसाइकिल भी छीनकर जबलपुर की भाग गए। पुलिस आरोपी युवकों के हुलिए के आधार पर पतासाजी कर रही है।