भोपाल. जून और जुलाई माह के बिजली बिल में फ्यूल एंड पावर परचेस एडजस्टमेंट सरचार्ज 2.36 फीसदी लिया जाएगा। हालांकि इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर कुछ खास असर नहीं आएगा। पिछले माह के सरचार्ज 2.51 से ये 0.15 फीसदी कम है। ऐसे में अब बिजली बिल भी 0.15 फीसदी घटकर ही आएगा।
उपभओक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। यह सरचार्ज बिजली नियामक आयोग द्वारा तय सालाना टैरिफ के अतिरिक्त लिया जाता है। अनुमानित बिजली खरीद लागत के बीच के अंतर के आधार पर ये तय होता है। जब भी बिजली कंपनियों की खरीद लागत अनुमान से अधिक होती है, सरचार्ज बढ़ता है और उपभोक्ताओं को अधिक भुगतान करना पड़ता है।
ऐसे राहत मिलेगी
टाइम ऑफ दि डे यानी टीओडी वाले उपभोक्ता सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच अपने बिजली उपकरणों का उपयोग करेंगे तो वे बिजली बिल 20 फीसदी तक घटा सकते हैं। नॉन सोलर टाइम यानि शाम छह बजे से सुबह नौ बजे तक उन्हें बिजली के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।ऐसे बनता है बिजली बिल
- 51 से 150 यूनिट तक 5.41 रुपए प्रति यूनिट दर।
- 151 से 300 यूनिट तक 6.70 रुपए प्रति यूनिट दर।
- 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 6.08 रुपए प्रति यूनिट दर।
- टैरिफ में 10 किलोवॉट भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को टीओडी टैरिफ के तहत सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बिजली 20 फीसदी सस्ती दर, जबकि सुबह छह से नौ बजे तक व शाम छह से रात दस बजे तक नॉन सोलर डे में 20 फीसदी ज्यादा दर पर बिजली।
- स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भी टीओडी लागू है।