देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शनिवार को बकरीद के मौके पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। नमाज अदा कर घर लौटने के बाद एक वृद्ध मुस्लिम ने बकरे के बदले अपने ही कुर्बानी दे डाली। यही नहीं कुर्बानी देने के पहले वृद्ध ने जिला प्रशासन और ग्राम प्रधान को संबोधित एक पत्र भी लिखा।
पत्र में लिखा है कि इंसान बकरे को अपने बच्चे की तरह पाल पोस कर बड़ा कर कुर्बानी देता वह भी जीव है। कुर्बानी करना चाहिए। ऐसे में मैं अल्लाह रसूल के नाम पर खुद को कुर्बान कर रहा हूं। इस घटना की जानकारी होने के बाद परिजन इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव निवासी ईश मोहम्मद (60) धार्मिक व्यक्ति थे। वह अक्सर आंबेडकर नगर के किछौछा स्थित सुल्तान सैयद मकदुम अशरफ शाह मजार पर जाते थे। शुक्रवार को ही वह दरगाह से वापस लौटे थे। उनकी पत्नी हाजरा खातून के मुताबिक शनिवार को बकरीद के मौके पर ईश मोहम्मद मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौटे। कुछ देर तक अकेले बैठे रहे। फिर उठकर घर के बगल में बनी झोपड़ी में चले गए। घरवालों ने समझा कि वह आराम करने गए हैं, क्योंकि वह इस झोपड़ी में रहते थे।
चाकू से गला रेत कर खुद को कर दिया कुर्बान
थोड़ी देर बाद ही उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े तो वहां का नजारा देखकर होश उड़ गए। झोपड़ी में खून बिखरा था और ईश मोहम्मद की गर्दन कटी हुई थी। वहीं, पास में ही बकरी काटने वाला चाकू भी पड़ा था। यह देखकर परिजन चीखने लगे। आवास सुन सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने इस मोहम्मद की गंभीर हालत देखकर उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां देर शाम को उनकी मौत हो गई।