पिता से कुल्हाड़ी छीनकर हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार
जबलपुर। मां के साथ पिता के द्वारा की जा रही मारपीट एक नवकिशोर बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। यह वारदात है बेलखेड़ा के गांव नयाखेड़ा की। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
बेखखेड़ा थाना प्रभारी गाजीवती पुषाम ने बताया कि नयाखेड़ा गांव में सूचना मिलने पर मंगलवार देर रात पहुंचे थे, जहां घर के आंगन में लहुलुहान मृत हालत में एक व्यक्ति पड़ा हुआ था। घटनास्थल पर रेवती बाई मल्लाह ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करती है। उसका एक बेटा एवं बेटी है। पति गोविन्द मजदूरी करते थे। वे 20 वर्ष से शराब का नशा करते थे। उससे एवं बच्चों के साथ मारपीट करते थे। मंगलवार को वह और बेटी घर की परछी में खाना बना रहे थे। रात लगभग 8 बजे पति गोविन्द आकर गाली-गलौज करते हुये घर का सामान फैंकने लगे। उसने मना किया तो उसके बाल पकड़कर आंगन में गिरा दिया। उस पर लात रखकर कुल्हाड़ी से मारने जा रहे थे। तभी उसके 17 वर्षिय बेटे ने कुल्हाड़ी छुड़ाई एवं उसी कुल्हाड़ी से पति केा मारने लगा, जिससे पति को कमर, दाहिने तरफ कान के नीचे, कंधे एवं पीठ में चोटें आ गयी थी। इससे गोविन्द मल्लाह की मौत हो गयी।