पनागर के निपनिया गांव में आधी रात साले के सिर पर हंसिया मारी, गंभीर
जबलपुर। पनागर के निपनिया गांव में बहन के घर रहकर मजदूरी कर रहे भाई को बहन के साथ की जाने वाली मारपीट बर्दाश्त नहीं हुई। भाई ने अपने जीजा को समझाने का प्रयास किया लेकिन गुस्से से आपा खोए जीजा ने उसकी एक न सुनी, बल्कि हंसिया उठाकर उसके सिर पर दे मारी। अचानक हुए वार से साला वहीं गिर पड़ा। मौका देखते ही आरोपी जीजा भाग गया। साले ने गांववालों की मदद से थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पनागर पुलिस ने बताया कि यह वारदात निपनिया गांव के कोल परिवार की है। कोल परिवार में अजय कोल का साला नितेश गोटिया रह रहा है। वह वहां से मजदूरी करता है। बुधवार रात उसकी बहन और जीजा का झगड़ा हो रहा था। शुरूआत में तो जीजा अपशब्द तक सीमित रहा लेकिन बाद में वह बेरहमी से बहन के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट होता देखकर नितेश ने हस्तक्षेप करके मामला शांत कराने की कोशिश की लेकिन गुस्साए अजय को कुछ नहीं दिखा। उसने पत्नी को तो छोड़ दिया और नितेश पर टूट पड़ा। अजय ने पास ही पड़ा हंसिया उठाकर नितेश के सिर पर मार दिया। हंसिया के वार से नितेश एक ओर लुढ़क गया। नितेश के गिरते ही अजय घर से भाग गया। हो-हल्ला सुनकर गांव वाले पहुंचे थे, जिन्होंने उसे तत्काल थाने पहुंचाया, जहां से उसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने नितेश के सिर में गहरी चोट होना बताई है।