पवन एक्सप्रेस से पिपरिया स्टेशन पर गिरा था बुजुर्ग
जबलपुर। पवन एक्सप्रेस में पिपरिया स्टेशन पर सोमवार को एक बुजुर्ग पवन एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ जवान ने खुद की जान जोखिम में डालकर बुजुर्ग की जिंदगी बचा ली। बुजुर्ग को बचाने में वह खुद घायल हो गया था।
पिपरिया रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती पवन एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान गेट पर खड़े एक यात्री का धक्का लगने से बुजुर्ग का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। बुजुर्ग ट्रेन और प्लेटफॉर्म की चपेट में आ गया। यह मंजर देखकर मौजूद आरपीएफ जवान राजेंद्र दाहिया बुजुर्ग यात्री के लिए कूद पड़ा। अपनी जान जोखिम में डालकर आरपीएफ जवान ने ट्रेन की चपेट में आए बुजुर्ग की जान बचा ली। दुर्घटना में यात्री की जान तो बच गई लेकिन बहादुरी दिखाने वाला जवान घायल हो गया। घिसटने के दौरान जवान के हाथ-पैर छिल गए थे।
यह हादसा है सोमवार की दोपहर का। ट्रेन नम्बर 11062 पवन एक्सप्रेस सोमवार को दोपहर 11 30 बजे पिपरिया के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आई थी। प्लेटफार्म पर जीआरपी थाने के पास आरपीएफ के आरक्षक राजेंद्र दाहिया ड्यूटी पर तैनात थे। पवन एक्सप्रेस इटारसी की तरफ रवाना होने लगी। इसी दौरान चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री चढ़ने लगा। बुजुर्ग का कहना था ट्रेन के गेट पर खड़े यात्री ने धक्का दिया। इससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ये देख मौके पर खड़े यात्री घबरा गए थे।
पैर फिसलने से यात्री प्लेटफार्म पर गिरकर ट्रेन के नीचे जाने लगा। वहीं, आरक्षक राजेंद्र ने यात्री को ट्रेन के नीचे गिरता देखा तो लपक कर तुरंत उसके हाथ पकड़ लिए। इस दौरान राजेंद्र दाहिया नीचे गिर गए लेकिन उन्होंने यात्री का हाथ मजबूती से पकड़े रखा। यह देखकर पास खड़ी महिला और एक अन्य यात्री दोनों की जान बचाने के लिए दौड़े। आरपीएफ जवान और दोनों यात्रियों ने बुजुर्ग को ऊपर खींच लिया। जिससे बुजुर्ग यात्री की जान बच गई। मौके पर ट्रेन रुकवाकर बुजुर्ग को कोच में बैठाकर रवाना किया। दुर्घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद आरपीएफ के आरक्षक राजेंद्र दाहिया ने कहा - मैं तो सिर्फ अपनी ड्यूटी कर रहा था। मेरे सामने जो घटनाक्रम हुआ, उसमें यात्री की जान बचाने का ही सोच रहा था। यह जरूर है कि मेरा भी बैलेंस बिगड़ जाता तो मैं भी ट्रेन के नीचे आ सकता था।