25 जून 2025 को शेयर मार्केट ने शानदार प्रदर्शन किया. सेंसेक्स दिन की शुरुआत में 82,448 के लेवल पर खुला और दिन के अंत तक 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ 82,755 पर बंद हुआ. यानी कुल 707 अंकों की छलांग. दूसरी तरफ, निफ्टी 50 ने भी कमाल दिखाया. ये 25,150 पर खुला और 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244 के लेवल पर जाकर बंद हुआ. ये दोनों इंडेक्स की तेजी ने बाजार में रौनक ला दी. न सिर्फ बड़े इंडेक्स, बल्कि बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.59 फीसदी की जोरदार बढ़त देखी गई, जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.63 फीसदी ऊपर चढ़ा. इस तेजी ने निवेशकों का हौसला और बढ़ा दिया.
निवेशकों को 4 लाख करोड़ का फायदा
बाजार की इस उछाल का सबसे बड़ा फायदा निवेशकों को हुआ. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 450 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 454 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यानी, सिर्फ एक दिन में निवेशकों ने 4 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया. ये रकम इतनी बड़ी है कि निवेशक खुशी से झूम उठे. बाजार की इस तेजी ने साबित कर दिया कि सही समय पर सही निवेश कितना फायदेमंद हो सकता है.
इन शेयरों ने मचाई धूम
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो टाइटन कंपनी ने बाजी मार ली. इसका शेयर 3.58 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ टॉप पर रहा. इसके बाद इंफोसिस ने 2.11 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 2.08 फीसदी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने 1.84 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील ने 1.74 फीसदी की उछाल दर्ज की. इन कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया और बाजार की तेजी में अहम भूमिका निभाई.
इन शेयरों को लगा झटका
हर बार की तरह इस बार भी कुछ शेयरों को नुकसान हुआ. निफ्टी 50 के टॉप लूजर्स में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे आगे रहा, जिसके शेयर 2.98 फीसदी तक लुढ़क गए. इसके बाद कोटक बैंक में 1.24 फीसदी, आयशर मोटर्स में 0.95 फीसदी, ओएनजीसी में 0.83 फीसदी और एक्सिस बैंक में 0.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इन शेयरों की गिरावट ने निवेशकों को थोड़ा निराश किया, लेकिन बाजार की समग्र तेजी ने इस नुकसान को ज्यादा प्रभावी नहीं होने दिया.
डिफेंस इंडेक्स में गिरावट
बाजार में ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, लेकिन कुछ सेक्टर्स को नुकसान भी उठाना पड़ा. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में सबसे ज्यादा 2 फीसदी की गिरावट देखी गई. इसके अलावा निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी 0.03 फीसदी नीचे लुढ़क गया. दूसरी तरफ, निफ्टी मीडिया इंडेक्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 1.99 फीसदी की उछाल के साथ टॉप पर रहा. निफ्टी आईटी में 1.64 फीसदी, निफ्टी इंडिया कंज्यूमर में 1.22 फीसदी, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.03 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.97 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी में 0.74 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इन सेक्टर्स की तेजी ने बाजार को और मजबूती दी.