जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति और उसके साथियों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधारताल पुलिस ने बताया कि स्वागतम चौक, जपप्रकाश नगर निवासी आलू जैन और उनके साथी रश्मि जैन, अनुज शर्मा, नीलम तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि संजय श्रीवास्तव उर्फ संजू और निशा शर्मा ने उन्हें शेयर ट्रेडिंग में लाभ का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की।
ऐसे दिया ठगी को को अंजाम
शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि वे जयप्रकाश नगर के ही रहने वाले संजीव श्रीवास्तव और निशा शर्मा को पिछले पांच सालों से जानते हैं। इन दोनों ने घर आकर शेयर ट्रेडिंग की एक योजना समझाई और कहा कि वे जितनी भी राशि देंगे, उसका 10 प्रतिशत लाभ प्रतिमाह उन्हें मिलेगा। उनकी बातों में आकर आलू जैन ने 5 जनवरी 2022 से 30 जनवरी 2024 के बीच संजीव श्रीवास्तव को बैंक के माध्यम से 7 लाख 58 हजार रुपये दिए, जिसमें से संजीव श्रीवास्तव ने उन्हें केवल 4 लाख 62 हजार रुपये लौटाए। इसी तरह, निशा शर्मा को नकद 3 लाख रुपये दिए, जिसमें से उन्हें 1 लाख 6 हजार 500 रुपये ही वापस मिले। शेष 40 लाख 89 हजार 485 रुपये अभी तक वापस नहीं किए गए हैं।
अन्य पीड़ितों का भी हुआ नुकसान
आलू जैन की पत्नी रश्मि जैन ने भी बैंक के माध्यम से संजीव श्रीवास्तव को 1 लाख रुपये दिए थे, जो उन्हें वापस नहीं मिले। इसी प्रकार, अनुज शर्मा ने बैंक के माध्यम से संजीव श्रीवास्तव को 2 लाख रुपये दिए थे, जिसमें से उन्हें केवल 50 हजार रुपये ही वापस मिले। नीलम तिवारी से भी संजीव श्रीवास्तव ने बैंक के माध्यम से 1 लाख रुपये और 3.5 लाख रुपये कुल 4.5 लाख रुपये लिए थे, और उन्हें केवल 2 लाख 11 हजार रुपये ही वापस किए गए। शेष राशि अभी तक वापस नहीं की गई है।
पैसे वापस नहीं किए
पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने कई बार संजीव श्रीवास्तव और उसकी पत्नी निशा शर्मा से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने टालमटोल किया और अभी तक पैसे वापस नहीं किए, जिससे जाहिर है कि उन्होंने धोखाधड़ी कर पैसे हड़प लिए हैं। पीड़ितों की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले संजीव श्रीवास्तव और उसकी पत्नी निशा शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।