थार पर चढ़कर युवकों को रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा 33 हजार का चालान

नोएडा. खुलेआम सड़क पर गाडिय़ों पर चढ़कर रील बनाने का क्रेज लोगों में कम नहीं हो रहा है. रोजाना किसी न किसी शहर से इस तरह के वीडियो सामने आते है. ऐसे में अब नोएडा से भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें तीन युवक थार गाड़ी को सड़क पर रोककर चढ़कर रील बनाते हुए नजर आए, इनमें से एक दो युवक कार पर चढ़े हुए है और एक युवक गाड़ी की स्टेपनी पर चढ़कर डांस कर रहा है. 

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है और इस रील बाज को ऐसी सजा दी है कि शायद अब कुछ वर्षों तक ये रील बनाने से भी डरने लगे. सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ था. तब भी लोगों ने इन युवकों का काफी विरोध किया था. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक थार की छत पर बैठा नजर आता है, जबकि गाड़ी सड़कों पर चल रही होती है.यह वीडियो नोएडा के सेक्टर-8 इलाके का बताया जा रहा है और थाना फेज-1 क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

पुलिस ने बनाया भारी भरकम चालान

वीडियो सामने आने के तुरंत बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की. गाड़ी मालिक पर कुल 33,000 रूपए का चालान जारी किया गया है, जिसमें हेलमेट न पहनना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और खतरनाक ड्राइविंग जैसी धाराएं शामिल हैं.

पुलिस ने दी कड़ी चेतावनी

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट या रील बनाने की इजाजत नहीं दी जा सकती.इस तरह की हरकतें न केवल खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकती हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post