नागपुर. शनिवार शाम नागपुर के महल इलाके में एक हाउसिंग कम कॉमर्शियल बिल्डिंग में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार गांधी गेट के पास जय कमल कॉम्प्लेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। फ्लैट में बने गोदाम में वेल्डिंग का काम चल रहा था।
गोदाम में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैली। मृतकों की पहचान एनके लाइट हाउस के मालिक गिरीश खत्री और उनके कर्मचारी विट्ठल के रूप में हुई है। दोनों की मौत दम घुटने से हुई। इनके अलावा एक वेल्डर गंभीर रूप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।