आंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान के तहत् 101 आंगनबाड़ियां को सामाजिक संस्थाओं ने लिया गोद,
जबलपुर। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने शनिवार को कहा कि दो माह के भीतर 687 आंगनबाड़ी सर्व सुविधायुक्त हो जाएंगी। आंगनबाड़ी कायाकल्प अभियान के तहत शहर की सामाजिक संस्थाओं ने 101 आंगनबाड़ियों को गोद लिया है। वे 25000 नौनिहालों के भविष्य को मजबूत करने की अभिनव पहल करेंगे। महापौर अन्नू ने पत्रवार्ता में कहा कि अब जबलपुर में आंगनबाड़ी के बच्चे फट्टी एवं दरी में नहीं बैठेंगे। प्रत्येक आंगनबाड़ी में बच्चों की जरूरत की सभी वस्तुएं कुर्सियां, फिल्टर, ग्रीन बोर्ड, एमपी कलैन्डर, स्टील थालियां, आलमारी, पंखे, लाईटें, पोषण आहार किट दिया जाएगा। पहले चरण में 101 आंगनबाड़ियों को गोद लेकर कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की बेहतर देखभाल की जाएगी। सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्य अब अपने जन्मदिन, शादी की सालगिरह, अपने परिजनों के जन्मोत्सव, जयंती और पुण्यतिथि आंगनबाड़ी केन्द्र के नौनिहालों के बीच मनाएंगे।
कायाकल्प अभियान के पहले चरण में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा 11 आंगनबाड़ियों को गोद लेने का संकल्प लिया है। संकल्प के तहत् आंगनबाड़ियों में शासन के मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार व्यवस्थाएं की जायेगी।
चिन्हित किये गये आंगनवाडी केन्द्रो में आधारभूत सुविधाये जैसे प्रति आंगनवाडी केन्द्रो पर छोटे बच्चो हेतु 30 रंगीन कुर्सिया, बच्चो हेतु थालिया, ग्रीन बोर्ड, शाला पूर्व शिक्षा हेतु शैक्षणिक सामाग्री का दिया जाना निश्चित किया गया है। सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण और निरीक्षण करेगें।
मौके पर नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज के साथ एमआईसी सदस्य डॉ सुभाष तिवारी, विवेकराम सोनकर, दामोदर सोनी, अंशुल यादव, रजनी साहू, ऊर्जा महिला उत्थान संस्था, सिंधु नेत्रालय, आ मां आ परिवार, छोटी नीम परिवार, जीतो संस्था, स्टेडियम परिवार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर एडवोकेट, शशांक शेखर, खालसा स्कूल ग्रुप, महापौर सलाहकार समिति, प्राइड ग्रुप जबलपुर, जिलेहरीघाट ग्रुप, जॉगर्स पार्क परिवार, मां वैष्णव देवी तीर्थ यात्रा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।