जबलपुर। गोहलपुर क्षेत्र में एक युवक ने स्वयं को तांत्रिक बताते हुए बिहार से आए छात्र के साथ ठगी करने की कोशिश की है। ठग ने 15 हजार रुपए लेकर 75 हजार बनाने का दावा किया। जब नोटों की गड्डी खोली गई तो बीच में बच्चों के खेलने वाले नकली नोट मिले है। छात्र ने ठग को मौके पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार बिहार के भोजपुर स्थित आरा टाउन से जबलपुर अपने दोस्त शिवलगन से मिलने आए अनिके त राय को अज्ञात नम्बर से मैसेज आया। पहले तो अनिकेत ने इग्रोर किया। इसके बाद फिर मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि कम समय में अमीर बनना है तो मुलाकात करें। अनिकेत ने जैसे ही बात आगे बढाई तो सामने वाले ने दावा किया तो वह तंत्र-मंत्र से कुछ ही मिनट में रुपए दोगुने-तिगुने कर सकता है। अनिकेत ने उसे बातों में उलझाए रखा और मिलने की जगह तय कर दी। लेमा गार्डन जो उनके घर से थोड़ी दूरी पर है। रात 9 बजे के लगभग अनिकेत व शिवलगन पहुंचे इस दौरान एक युवक बैग लेकर आया और स्वयं को विनय बताते कहा कि कितना रुपया लाया है। अनिकेत ने 15 हजार रुपए लाने की बात कही। अनिकेत से 15 हजार रुपए लेकर बैग में डाले और बैग में डालकर मंत्र पढऩे लगा फिर एक पारदर्शी पॉलिथीन में लिपटी 500-500 की नोटों की मोटी गड्डी निकालकर कहा 75 हजार हैं, अभी मत खोलना वरना गायब हो जाएंगे। अनिकेत को शक हुआ जिसके चलते उसने तत्काल ही नोट की गड्डी चेक की, जैसे ही गड्डी के बीच नकली नोट देखे तो अनिकेत व शिवलगन से ठग विनय को तत्काल पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। अनिकेत व शिवलगन ठग को भीड़ के साथ गोहलपुर थाने लेकर पहुंचे और पूरी घटना पुलिस को बताई। पुलिस ने आरोपी के बैग से 11520 रुपए के नकली नोट चिल्ड्रन बैग के व 25 हजार रुपए के असली नोट बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की पहचान विनय उर्फ विनू निवासी जबलपुर के रुप में हुई है।
साउथ की मूवी देखकर बनाया था ठगी का प्लान-
पुलिस को पूछताछ में आरोपी विनय ने बताया कि उसने यह पूरा प्लान साउथ की एक फिल्म देखकर बनाया था। अब तक वह एक दर्जन से ज्यादा लोगों से लाखों रुपए ठग चुका है। वह मिलौनीगंज क्षेत्र की खिलौना दुकानों से चिल्ड्रन बैंक के नोट खरीदता था और फिर उन्हें असली नोटों के साथ इस तरह पैक करता था कि गड्डी असली लगे।