जबलपुर। भेड़ाघाट के हरे कृष्णा आश्रम से हर पूर्णिमा को निकाली जाने वाल नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा 11 जून को निकाली जाएगी। इसके बाद यह परिक्रमा चार माह के लिए बंद कर दी जाएगी। अगली परिक्रमा 5 नवम्बर को की जाएगी।
नर्मदा महाआरती के संस्थापक नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा के अध्यक्ष डॉ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि यह यात्रा दंडवत निकाली जाएगी। यह परिक्रमा चातुर्मास की वजह से बंद रहेगी। यह परिक्रमा आश्रम से पंचवटी, चौसठ योगिनी, लम्हेटाघाट होते हुए सरस्वती घाट पर समाप्त होगी। आश्रम संरक्षक सुषमाशंकर पटेल, मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, पप्पू चौबे, विनोद दीवान, मनोज गुलब्बानी, दुर्गा पटेल, सुरेश विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, विशाल पंड्या ने श्रृद्धालुओं से परिक्रमा में शामिल होने की अपील की है।